लोगों की कल्पना के लिए कौन से विषय सहायक हैं?
कल्पना जीवन में उतना ही जरूरी है जितना लोग तरक्की करना चाह रहा है.
कल्पना किसी विषय वस्तु के निर्माण के लिए पृष्ठभूमि है. जिसपर विचार विमर्श करते है स्वतः में वही कल्पना है. विषय वस्तु के सोच और कुछ करने के पहले जो कायदे का निर्माण करते है वह सोच भी एक कल्पना ही है. जिसे अपने कार्य और व्यस्था बनाने में मदद मिलता है. कल्पना के लिए सकारात्मक सोच से बड़ा विषय कोई नहीं हो सकता है. इसके अलावा जिस कार्य को कर रहे है या व्यस्त कार्य के बारे में खाली समय में सोच विचार कल्पना होना ही चाहिए. सोच से विचार उत्पन्न होते है. विचार के गहराई का बोध कल्पना से है. वास्तव में सोच और विचार से बाहरी मन प्रभावित होता है. कल्पना अंतर मन के गहराई तक प्रवेश करता है. सोच विचार का निचोर ही कल्पना है.
कल्पना नाम की राशि क्या है?
राशी जन्म कुंडली का एक भाग है. जिन्हें चन्द्र कुंडली में देखा जाता है. सूर्य कुंडली में लग्न देखा जाता है. वैसे कहा जाये तो भाग्य को चन्द्र कुंडली में देखते है. जिससे अपने भविष्य के बारे में पता चलता है. और लग्न कुंडली में अपने कर्म को देखते है. राशी के अनुसार अपना कर्म क्या है जो जीवन में कर्मफल प्राप्त है. देखा जाये तो राशी में लग्न के देखने से अपने जीवन का ज्ञान मिलता है. आशावादी लोग चन्द्र कुंडली देखते जिन्हें अपने भाग्य पर भरोषा होता है. संसार में दोनों ही प्रकार के लोग होते है. जिनके लिए चन्द्र कुंडली और सूर्य कुंडली बना है. जिन्हें अपने कर्म पर विस्वास है, वो भविष्य की चिंता नहीं करते है. अपने कर्म में व्यस्त रहते है. जिससे वे उन्नति करते है. वे कुंडली देखना जरूरी नहीं समझते है. भविष्य और भाग्य के चिंता करने वाले लोग अपने कुंडली के हरेक पहलू पर खोज करते है. जिनके लिए ज्योतिषी से विचार विमर्स करते है.
कल्पना नाम के लिए राशी मिथुन है
कल्पना के उपकरण उदाहरण
कल्पना के लिए या कल्पना करने के लिए कोई उपकरण की आवश्यकता
नहीं है. कल्पना, बुद्धि, विवेक, सोच, समझ जागरूकता, अच्छा ज्ञान, सकारात्मक
दृस्तिकोन जैसे गुण पर आधारित है. कल्पना मन और दिमाग की उपज है. ये कोई उपकरण
नहीं है. ये मनुष्य के गुण है.
No comments:
Post a Comment