आधुनिक दिनों में ज्ञान को समृद्ध करने में डाक टिकट संग्रह की भूमिका.
ज्ञान हर हाल में मनुष्य को प्रेरित ही करता है. मन के
सकारात्मक पहलू ज्ञान ही है जो समय और अवस्था के अनुसार उजागर होते रहते है. मन के
विचार और मस्तिस्क के सोच से ज्ञान ही मिलता है. सबसे बड़ा ज्ञान का माध्यम प्रकृति
और विचारवान व्यक्ति होते है. जिनके चर्चा देश और दुनिया भी करता है. महापुरुष के
प्रेरणादायक विचार और ज्ञान लोगो को प्रेरित करता है. आमतौर पर डाक टिकट में या तो
महापुरुस के तस्वीर होते हा या प्रकृति से जुड़े तस्वीर या निशान होते है. अक्सर
देख गया है की जो व्यक्ति किसी महापुरुस के बात से या प्रकृति से प्रेरित होते है.
उनसे जुड़े हुए निशानी संग्रह करते है. जैसे नोट, सिक्के, तस्वीर, डाक टिकट, लेख
इत्यादि इन साभी में सबसे ज्यादा लोग डाक टिकट संग्रह करते है. डाक से आये पत्र
में से डाक टिकट कट कर कही चिपका कर रख लेते है. ज्ञान को समृद्ध करने में डाक
टिकट संग्रह की भूमिका सिर्फ और सर्फ प्रेरणादायक उनके विचार और ज्ञान जो उन्हें
समृद्धि देता है.
प्रत्यक्ष ज्ञान के विभिन्न प्रकार क्या हैं?
प्रत्यक्ष ज्ञान में जब हम कुछ करते है और उस कार्य को करने का पूरा ज्ञान नहीं होता है तो अपने से होने वाला गलती ही हमें सही दिशा में काम करने का रास्ता बताता है. ज्ञान के तौर पर कहे तो सबसे ज्यादा ज्ञान तो हमें गलती कर के मिलता है जो भविष्य में सुधर कर लेते है. जब तक इन्सान ज्ञान के तलाश में या कुछ कर गुजरने के लिए गलती नहीं करेगा तब तक वास्तविक ज्ञान का अनुभव नहीं होगा. यदि हम सोचेंगे की हमसे कोई भी गलती नहीं हो तो फिर अपना ज्ञान सिमित ही होगा. इससे ज्ञान में विस्तार नहीं होगा.
प्रेरणादायक विचार और विद्वान व्यक्ति के सोच से उत्पन्न ज्ञान अनुशरण करने पर अपना ही ज्ञान बढ़ता है. स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले पुस्तक में किसी न किसी विषय के ज्ञानी के ही विचार और सिखने का तरीका होता है. भले शिक्षा के बाद भी बहूत लोग पुस्तके पढना जरूरी समझते है. वो ज्ञान के ही माध्यम है.
किसी कार्य हो होते देखने से समझ बढ़ता है. अध्ययन में पुस्तक पढ़ने लिखने के साथ विषय वस्तु के प्रयोग से ज्ञान का विस्तार होता है. जिससे अपन प्रयास बढ़ता है. किसी भी प्रकार के गलती करने के बाद निराश न हो कर सुधर के लिए आगे बढ़ने और संघर्स करने से ज्ञान के बारिकियत समझ में आता है.
+2 वाणिज्य के बाद प्रवेश परीक्षा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए मुझे कौन सी वेबसाइट स्थापित करनी चाहिए?
ज्ञान नाम के लिए मोहताज नहीं होता है. जो ज्ञान हासिल करने के इक्छुक है वो तिनके से भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है. अब रहा बात वेबसाइट स्थापित करने के लिए जो सरकार या पाठ्यकर्म सुझाव देता है उसको स्थापित करे. ये कोई जरूरी नहीं की कोई नामी वेबसाइट ही अच्छा ज्ञान देगा. ज्ञान तो वो होता है. जो हलके समझ से भी ज्ञान के रोशनी जले जो सबको प्रकाशित करे.