Friday, August 27, 2021

हम ज्ञान (Knowledge) साझा करने के माध्यम से सुधार करने या आगे बढ़ने के लिए क्या कार्रवाई कर सकता हूं?

ज्ञान (Knowledge)

मनुष्य ज्ञान प्राप्त करता है। जीवन के विकाश और उन्नति के लिए साथ में अपने ज्ञान के माध्यम से दूसरो को भी मार्गदर्शन करना चाहिए। जिससे ज्ञान का सही उद्देश्य पूरा हो।

 

हम ज्ञान (Knowledge) साझा करने के माध्यम से सुधार करने या आगे बढ़ने के लिए क्या कार्रवाई कर सकता हूं?

अपने ज्ञान के माध्यम से दूसरो को मदद जरूर करना चाहिए। ज्ञान है तो ज्ञान का प्रसार होना ही चाहिए। जो ब्यक्ति किसी कारण से कोई आभाव में कही फस रहा है। सबसे पहला कारन यही निकलता है की वो किस कारण से फसा रहा है। क्या उसे अपने कार्य या उद्देश्य का पूरा ज्ञान था? यदि नहीं था तभी फास गया है? ऐसे समय में हर ब्यक्ति अपने ज्ञान के माध्यम से उसको मदत कर के उसके ज्ञान के अभाव को दूर कर सके तो बहूत अच्छा है। अच्छा ज्ञान दूसरो को जरूर देना चाहिए। इससे परमात्मा खुश होते है। इससे अपना ज्ञान और बढ़ता है। मन लीजिये की आप ज्ञानी है। कोई ब्यक्ति आपसे कुछ अच्छा सलाह मांगे आया है। तो उसका मदत जरूर करिए।

समाज में ब्याप्त बुराई कलह को समाप्त करने के लिए लोगो को जागरूक कर के अच्छाई के लिए संघर्ष बहूत समाज सेवी संस्था कर रहे है। लोगो को बुराई से बचने के लिए अपने अपने ढंग से प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रयास कर रहे है। ज्ञान साझा करने के माध्यम से सुधार करने या आगे बढ़ने के लिए प्रयास तो जरूर करना चाहिए। मन लीजिये की अपने पास कोई जानकारी के अभाव में कुछ बिगड़ रहा है? तो किसी अच्छे जानकर से विचार विमर्श जरूर करना चाहिए। उनके ज्ञान को प्रेरणा बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। कोई बच्चा, बुदुर्ग या कोई रास्ता पूछ रहा है। तो सही जानकारी बताइए, यदि जानकारी नहीं मालूम है। तो किसी से पूछकर उनको जरूर मदद करिए। भले उसमे आपका थोडा समय ब्यस्त हो रहा है। तो कोई बात नहीं है। राहगीर को कभी भी सही रास्ता बताइए तभी आपका ज्ञान सफल है। अक्सर देखा गया है। कोई राहगीर पूछता है? तो लोग सीधे बोल देते है। हमें मालूम नहीं ऐसा नहीं। ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि वही पर किसी से विचार ले कर राहगीर को मदद कर देते है। तो ज्ञान का वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है। ज्ञान सदा दूसरो को मार्ग प्रदर्शन के लिए ही होता है। साथ में यदि किसी को किसी भी प्रकार के जानकारी की आवश्यकता है। तो संभव है तो जरूर मदद करना चाहिए।   







Shirt

यूकेजी (Ukg) और केजी (Kg) में प्रवेश के लिए कौन सा ज्ञान (Knowledge) आवश्यक है? भारतीय प्रणाली में ज्ञान की तुलना में प्रमाणपत्र क्यों महत्वपूर्ण हैं?

शिक्षा का ज्ञान  (Knowledge of education)

 

यूकेजी (ukg) और केजी (kg) में प्रवेश के लिए कौन सा ज्ञान (Knowledge) आवश्यक है?

यूकेजी और केजी में प्रवेश के  लिए  बच्चे को अपना नाम अपने माता पिता का नाम बताने आना चाहिए। किताबी किसी भी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। क्योकि पढाई लिखाई की सुरुआत स्कूल से होते है। सिर्फ बच्चे के समझ का अंदाजा लगाया जाता है। क बच्चे को यूकेजी या केजी में प्रवेश लिया जाए। बच्चो को सिर्फ सब्जी की पहचान या फल का पहचान होना चाहिए। घर में उपयोग होने वाले वस्तु के पहचान होने ज़रूरी है। बच्चा कितना साफ़ बोल पाता है। बच्चे का उम्र ३ साल से बड़ा और ४ साल से छोटा है। तो इसके अनुसार से केजी में प्रवेश लिया जाता है। बच्चा यदि पहले से कुछ किताबी ज्ञान घर में पढ़ा है। जैसे A B C D शब्द या 1 2 3 गिनती सिखा है। छोटे साधारण कविता घर में दुसरे बड़े बच्चो से सिखा हो। उम्र ४ साल से बड़ा और ५ साल से छोटा है। यूकेजी में प्रवेश लिया जाता है। यूकेजी और केजी में प्रवेश के लिए इस प्रकार के ज्ञान की आवश्यकता होता है। मेरे हिसाब से बच्चा जब तक ५ साल का न हो उनके ऊपर पढाई का बोझ डालना ठीक नहीं है। आधुनिक सभ्यता बहूत जल्दी बच्चे पर पढाई का बोझ डाल रहा है। हो सके तो जब तक बच्चा यूकेजी या केजी में प्रवेश के पहले किसी भी प्रकार का किताबी ज्ञान का बोझ न डाला जाये। बच्चे मासूम होते है। बच्चे उम्र और सामान्य ज्ञान जो घर के वस्तु के नाम के ज्ञान के हिसाब से यूकेजी या केजी में प्रवेश होते है। न कि किसी किताबी ज्ञान के माध्यम से प्रवेश होते है। इसलिए बच्चे को स्कूल में प्रवेश के पहले किसी भी प्रकार का किताबी ज्ञान का बोझ न डाले। बच्चो को स्कूल जाने के पहले कुछ सिखाना चाह रहे है। तो सामान्य ज्ञान के तौर पर घर के बस्तु के नाम सिखा सकते है। इतने ही यूकेजी और केजी में प्रवेश के लिए ज्ञान आवश्यक है।   

 

काम के संदर्भ में कर्मचारियों को दिए जाने वाले सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान (Knowledge) का अर्थ है

सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक ज्ञान ब्यक्ति को जिम्मेदार बनता है। खास कर के काम के संदर्भ में कर्मचारियों को अपने सिद्धांत और व्यावहार में पक्का होना बहूत जरूरी है। सिद्धांत ब्यक्ति को समय पर अपने काम पर आना सिखाता है। मन लगाकर काम करना। काम के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझना। दिए गए कार्य को जिम्मेदारी से करना। समय का खास ख्याल रखना की दिया गया काम अपने समय पर हो। ताकि उद्यमी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। व्यावहारिक ज्ञान ब्यक्ति को दुसरे कामगार के बिच में समन्वय स्थापित करने में मदद करता है। जिससे किसी भी प्रकार का काम में कोई विवाद उत्पन्न नहीं होता है। भले कामगार हो या उद्यमी दोनो के साथ समन्वय समान रहता है। काम अपने जगह पर है। रहन सहन का तरीका अपने जगह पर है। भले ब्यक्ति काम में कितना ही माहिर क्यों न हो। यदि व्यावहार अच्छा नहीं है। तो वो किसी काम नहीं माना जाता है। उद्यमी के सामने वो किसी काम का नहीं होता है। अक्सर ऐसा देखा गया है। सिध्दांत उसके चरित्र को दर्शाता है। व्यावहार उसके भूमिका को दर्शाता है। इसलिए काम के संदर्भ में कर्मचारियों को दिए जाने वाले सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान बहूत जरूरी है।       

 

भारतीय प्रणाली में ज्ञान (Knowledge) की तुलना में प्रमाणपत्र क्यों महत्वपूर्ण हैं?

ज्ञान की तुलना में प्रमाणपत्र क्यों महत्वपूर्ण हैं? ये सिर्फ भारतीय प्रणाली में नहीं बल्कि पुरे दुनिया में ऐसा ही मत है। कोई भी ब्यक्ति कही काम के तलाश में किसी ब्यावसाई के पास जाता है। अपने बारे में बताता है। ब्यावसाई उससे कुछ पूछ ताछ करता है। पर इतना करने से कैसे कोई ब्यावसाई किसी अनजान ब्यक्ति पर विश्वास कर लेगा। जब तक की वो क्या जनता है? क्या तजुर्बा उसके पास है? कहाँ से आया है? इस ब्यावसाई में आने के पहले क्या कर रहा था? कहाँ कहाँ काम किया है? या नया है। काम पकड़ने के लिए सारा बात झूट तो नहीं बोल रहा है? कुछ भी हो सकता है? भारतीय सुरक्षा प्रणाली भी यही लोगो को समय समय अवगत पर कराता है। किसी भी अनजान लोगो के संपर्क में सोच समझ कर विचार करे। सिर्फ बात पर विश्वास नहीं करे। आये दिन हो रहे चोरी और धोखादारी से जगत विदित है। इसलिए भारतीय प्रणाली में ज्ञान की तुलना में प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण है। ब्यक्ति कौन है? नाम पता कहाँ का है? ब्यक्ति कहाँ से है? कितना पढ़ा लिखा है? क्या क्या योग्यता उसके पास है? कौन कौन से काम में माहिर है? उसका सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक ज्ञान कैसा है? सब जानकारी उसके प्रमाणपत्र में अंकित होता है। विद्यालय, महाविद्यालय, प्रतिष्ठान का मोहर और हस्ताक्षर होता है। जो की उसके योग्यता और उस ब्यक्ति को प्रमाणित करता है। 





Sudden set

Glycolic acid in the formula produces a protein called collagen in your skin the amount of collagen in your skin works to make your skin appear younger

Other parts of the body like hands and décolleté can tell your exact age so they should be given proper attention in daily care. Intensive anti-aging treatment cream. Which is specially formulated for the neck and décolleté. 

This Moisturizing Complex Proprietary 

Peptide is a polymer of amino acids used in every cell of your body. so that you can survive. All organisms require protein. Be it muscles or cells. A large part of our cells, muscles and tissues are made up of amino acids. It is formed by joining its subunits. Along with this collagen is a protein that helps give elasticity to your skin structure and aids in the aging process and elastin is an extracellular matrix protein that gives elasticity and elasticity to tissues such as arteries, lungs, tendons, skin and ligaments. Gives flexibility. Supports its restoration. Which helps to strengthen and tighten loose skin on the neck, collarbone and bust.


The glycolic acid

In the formula produces a protein called collagen in your skin. The amount of collagen in your skin works to make your skin appear younger, helps in reducing age spots and uneven skin tone.


Wild yam root Wild yam

A plant that people have used in alternative medicine for centuries. Potential medicinal uses of wild yam include the treatment of menopausal symptoms, rheumatoid arthritis, diabetes and muscle spasms, Argan oil is an Ayurveda gift that is nothing short of a boon for our skin and hair. It is also known as 'liquid gold' due to its special properties. This is the reason why argan oil is considered one of the most expensive oils in the world. And jojoba oil helps to protect and soften the skin from foreign substances. Jojoba oil proves useful when the body becomes unable to produce enough sebum to protect the skin from harsh and foreign substances. The combination of all these moisturizes and nourishes the skin.

   



 

 

https://amzn.to/3jjU44H



Camera lens cap is for the protection of the lens. Which is like a black colored lid. Also attached with lens. The lens cap has to be removed while taking photos or videos

Canon EOS 2000D Rebel T7Digital SLR Camera manufactured by Canon.

The camera captures photos up to 24.1MP capability. MP stands for Mega Pixel.

The camera has been built with 18-55mm zoom lens. Which can be seen on digital screens ranging from 18 mm to 55mm.

Camera accessory bundle includes 2 pack SanDisk 32GB memory card with telephoto and wide angle lens, flash, tripod and all the necessary equipment.

Comes bundled with all the accessories supplied by the manufacturer.

Battery charger is included with Canon LP-E10 battery.

The lens cap is for the protection of the lens. Which is like a black colored lid. Also attached with lens. The lens cap has to be removed while taking photos or videos.

Body Cap The camera is fitted with a body cap to protect the exterior. Used with camera body cap only.

The neck strap is a lace through which the camera can be hung anywhere on any keel. Is extremely strong and flexible. Doesn't break quickly.

PC SanDisk is a memory card reader with 32GB memory card, which can be connected to any computer laptop by inserting a memory card. The memory card is embedded in the camera. All photos and videos of the camera are preserved.

Full size tripod camera stand. In which the camera is fitted For still photography or videography, the camera has to be fixed from the stand. So that the camera does not move while suiting.

PC Filter is a type of lens cover which is very important for the protection of the lens. The sensitivity of the lens is so much that if anything is taken, it can become blurred. To avoid this, it is necessary to install a PC filter. Which is made of quality full glass. Which is fitted in a kind of lid. Which always has to be suiting by putting it in the camera so that the lens never gets damaged.

Wire remote control is used to view the image of the photo video on the digital display screen. The wire remote control is used to turn on or off the unique device that is associated with the camera.

The 2.2x false telephoto lens is used for very distant suiting or photography that needs to be placed in front of the lens. From this, far away things look clean and tidy. The same goes for suiting or photography.

0.43x wide-angle lens is used for good clear suiting or photography in suiting or photography.

All the necessary suiting photography equipment is kept in the camera shoulder bag. Which you can carry on your shoulder.

Zee Tech Microfiber Cleaning Cloth is used to clean lenses.

Shooting up to FPS and built-in Wi-Fi with NFC, Creative Auto Mode, Scene Intelligent Auto Mode and Creative Filters are all available.

It is equipped with a composite 9-point phase-detection autofocus system.

It incorporates a single cross-type point to lend a high level of focusing accuracy in low-contrast lighting conditions.

The focusing system also uses the AI ​​Servo AF mechanism for faster tracking and more precision.

Built-in Wi-Fi with NFC allows DSLRs to wirelessly share photos and movies with a smartphone or tablet for instant online posting.

Wi-Fi connectivity also enables wireless remote control over the camera from linked mobile devices using the Camera Connect app. .

Equipped with One A spherical Element.

Super spectra coating has been done.

Micro motor AF system is present.

Provides a minimum focusing distance of 9.8" over the entire zoom range for working with close-up subjects.




All the necessary suiting photography equipment is kept in the camera shoulder bag. Which you can carry on your shoulder

 

 

https://amzn.to/3zlYyxm 

ipad tablet smartphone teleprompter beam carry case which is made of non plastic and all metal which has to be assembled

The ipad tablet smartphone teleprompter beam splitter 70 by 30 is made of glass.

The W carry case which is made of non plastic and all metal which has to be assembled.

Designed to shoot with DSLR and mirror less cameras.

Instant use with Android and iOS teleprompter apps or accommodates any smartphone or tablet up to 10.5 x 7.5 inches

Industry standard beam split glass with 70/30 visible light transmission has been used.

Small footprint and easy transport, no assembly required, tripod and camera not included.

collapsible teleprompter not included

The camera does not take a picture of the text of the video.

Recommend using the app Teleprompter Premium or Pro with tablet or smartphone

Protective carry case is included.

Has the ability to read up to 10 feet.


Designed to shoot with DSLR/ Mirrorless Cameras. Prompting use with Android and IOS Teleprompter apps / Accommodates any smartphone or tablet up to 10.5 x 7.5 Inches Industry standard beam split glass with 70/30 visible light transmission. No assembly required / Collapsible teleprompter for small footprint and easy transport / Tripod and Camera NOT included Your camera will not photograph the text in the video. We recommend using the App Teleprompter Premium/ Pro with your tablet or smartphone Protective Carry Case Included. 10 feet reading range


https://amzn.to/3m3Aw4m


Gaming Chair a chair that rotates up to 160 degrees on its axis, which is a person with versatility who has to look around at his place in the office or between people.

Chair with PU Armrest which is an exclusive quality set Ergonomic XL Computer Office Chair Equipped with Adjustable System Gaming


Real life Gaming chair 

Real life gaming chair is being manufactured by Anda Seat Kaiser. There is a gaming chair made of state-of-the-art quality to make the kids comfortable to sit and use for office sahibs.

Made with Headrest Lumbar Pillow 

For Joe Home Adult-Black to provide comfort to the back and avoid fatigue of the head. For better and better use of the people.

Gaming Chair a chair that rotates up to 160 degrees on its axis 

Which is a person with versatility who has to look around at his place in the office or between people. There is also a swivel rocker video game chair made of PVC leather for them. Which is also made according to the use of children or adults in playing video games comfortably.

Gaming Chair Ultimate Gaming Chair Anda Seat Pro 

Made with quality. Who spends his time playing competition games. Most of the time of such people is spent on computer desktop or laptop. is a leading PC gaming chair manufacturer for the comfort of those gamers.

Gaming Chair all computer gaming chairs are designed 

Manufactured and tested by multiple gaming expert teams to ensure the best quality. Then after that it is made according to the choice and design of the consumers.

The gaming chair people uses a maximum height of 6'10" / 210cm. 

Maximum weight capacity is 440lbs / 200kgs, which is three times the weight of a normal human being.

Gaming chair which is a more comfortable 

Model luxurious racing chair. Which is tailored to your size and made of thick high-density foam. So that people do not have any problem in sitting comfortably.

The gaming chair is equipped with an up-and-down 

Retractable large H-shaped headrest cushion and lumbar cushioned spine that provide comfortable neck and back support. Providing a really comfortable seating position even after long hours of gaming or work.

Fully Adjustable Gaming Chair with Sturdy 

Fitting Provides the support to keep you comfortable and comfortable with your gaming desk chair with 4D armrests.

The gaming chair provides optimum comfort 

By supporting the forearm to relieve wrist pressure and muscle tension.

The gaming chair's reclining office chair 

Which has the ability to bend 90~160 degrees with its angle lock at 5 different positions. Made with high performance Class 4 hydraulic nitrogen piston with metal fittings to adjust height.

Gaming Chair Premium PVC Leather 

Smooth bonded and PVC leather fitted to the cushion of the computer desk chair. Which is very strong, durable and made with high quality. The high end quality of material is designed and made keeping in mind the total comfort of the healthy of human being.

The gaming chair is easy

To clean and is also very sturdy to keep its shape. Anda Seat produces the perfect gaming chairs for kids or adults.

Lifetime Framework Warranty and Precision 

Manufactured from high quality 22mm diameter steel frame covered with lifetime warranty. Which did not cause any problem in the strength of the gaming chair for a lifetime. It has been manufactured accordingly.

To make sure your computer chair will last over time 

Only the best is produced with stainless steel 2 mm thick resistive capability. Base plate aluminium with high quality provides extra stability and strength to the base of the gaming chair.

The gaming chair is fitted 

With 60 mm silent and smooth movement wheels suitable for all surfaces.


 


 




Thursday, August 26, 2021

सार्वभौमिक (Universal) मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान (Knowledge) का उपयोग करने के तरीके वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव

ज्ञान (Knowledge)

 

आधुनिक ब्यवस्था में तकनिकी ज्ञान अतिआवश्यक है। आज कल के समय में कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और मोबाइल के जरिये कार्यालय में काम करना अनिबार्य हो गया। जिसके ज्ञान के बिना अब कुछ संभव नहीं है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान बहूत जरूरी हो गया है। आने वाला भविष्य में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान ही मानवता हो काम धंदा दे सकता है। इसलिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र का ज्ञान अतिआवश्यक और अनिवार्य है।  

 

सार्वभौमिक (universal) मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान (Knowledge) का उपयोग करने के तरीके

ज्ञान मानव जीवन के जरूरी होने के साथ काम काज का भी माध्यम है। ज्यादाकर लोग आज कल के समय में कार्यालय में काम करते है। चाहे किसी भी क्षेत्रे में हो, काम करने का माध्यम अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक यन्त्र कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और मोबाइल के जरिये ही काम करते है। सार्वभौमिक मानव व्यवस्था  में तकनीकी ज्ञान का उपयोग करना अब आवश्यक हो गया है। कंप्यूटर के जरिये हिसाब किताब रखना, खाता के सभी जानकारी को कंप्यूटर लैपटॉप में एक-एक लेन देन का हिसाब संगणित करना, डिजाईन और काम के प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाना। लैपटॉप के जरिये ग्राहकों को प्रदर्शन दिखाना, सामान के खरीदारी के लिए आकर्षित करना। ब्यावासिक प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार के लिए वेबसाइट बनाना। दूर देश में बैठे लोगो को ब्यावासिक प्रतिष्ठान प्रदर्शन दिखाने के लिए वेबसाइट बहूत अच्छा माध्यम है। लैपटॉप, टैब के जरिये ऑनलाइन ब्यवहार और बातचीत करने का सबसे अच्छा माध्यम है। जिसमे गूगल मेल, वाट्स अप्प, टेलीग्राम आदि अप्प के जरिये टैब और मोबाइल से बर्तालाप कर सकते है।  सामाजिक मीडिया  फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम, यूट्यूब, रेड्दित, मोज, के जरिये सार्वभौमिक मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान के जरिये प्रचार प्रसार करते है। मोबाइल मुख्य तौर पर बातचीत करने के लिए किया जाता है। सन्देश भेजने के लिए जाता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन, जहा पर ऑनलाइन ब्यवस्था नहीं होते है। वह पर मोबाइल के जरिये बर्तालाप या सन्देश के जरिये लोगो को ब्यावासिक प्रतिष्ठान के बारे में प्रचार प्रसार करते है। जिससे काम धंदा फलता फूलता है। इस तरह से वर्त्तमान में सार्वभौमिक मानव व्यवस्था में तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते है।    


मैं मोबाइल के माध्यम से सूक्ष्म कार्य का ज्ञान (Knowledge) कैसे प्राप्त करूं?

आज कल के समय में बहूत अच्छे अच्छे मोबाइल निकल गये है। जिसमे फोटो निकालने के लिए अत्याधुनिक तकनिकी के कैमरा आ चुके है। सूक्ष्म कार्य जो बहूत छोटे होते है। उनको फोटो निकाल कर बड़ा कर के देख सकते है। सूक्ष्म कार्य को पूरा कर सकते है। कोई काम कर रहे है। जिसके बारे में छोए मोटे जानकारी मोबाइल इन्टरनेट के जरिये निकल कर जिसका ज्ञान पहले से मालूम नहीं होता है। उस ज्ञान को पढ़कर काम को पूरा कर सकते है। कोई भी काम इतना आसान नहीं होता है। जितना लोग समझते है। किसी भी काम के गहराई में जाने के बाद ही मालूम पड़ता है। उस कम का आयाम क्या होता है। ये कोई जरूरी नहीं है की मनुष्य को पूरा ज्ञान होता ही है। कही न कही कुछ न कुछ बाकि जरूर रह ही जाता है। जैसे किसी काम का सूक्ष्म अनुभव के लिए कही न कही से ज्ञान और अनुभव का सहारा लेना ही पड़ता है। मौजूदा समय में हर ब्यक्ति के हाथ में कंप्यूटर लैपटॉप साथ में इन्टरनेट मौजूद हो ये जरूरी नहीं है। हर ब्यक्ति के हालत एक जैसे नहीं होते है। पर ज्यादाकर लोगो के हाथ में मोबाइल इन्टरनेट के साथ होते है। जिसमे खोज बिन कर के काम का सूक्ष्म अनुभव प्राप्त कर सकते है। आज के समय में इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान मौजूद होता है। पढ़कर समझकर विडियो देखकर हर कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस तरह से मोबाइल के माध्यम से सूक्ष्म कार्य का ज्ञान कैसे प्राप्त कर सकते है।   


वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान (Knowledge) आवश्यक

वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना बहूत आवश्यक है। आज कल के समय में हर कार्य अंग्रेजी भाषा में ही होता है। अंग्रेजी भाषा अंतर रास्ट्रीय भाषा है। कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, मोबाइल सब मुख्य तौर पर मुख्य भाषा अंग्रेजी भाषा में ही चल रहे है। ब्यावासिक प्रतिष्ठान में ज्यादाकर अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है। सहकर्मी भी अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करते है। इसलिए वाणिज्य स्नातक कंप्यूटर साहित्य 1-2 वर्ष के अनुभव के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान अतिआवश्यक है।





Electronics

कनिष्ठ तकनीकी (Technology) सहायक में व्यावसायिक ज्ञान (Knowledge) में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? हिसाब किताब में सब बहूत जरूरी है

ज्ञान (Knowledge)

 

ज्ञान जीवन में किसी भी क्षेत्र में बहूत जरूरी है। अब तक किसी भी कार्य ब्यवस्था के लिए उचित जानकारी या ज्ञान न हो तो उस उपक्रम को चलाना मुस्किल पड़ जाता है। ब्यापार क्षेत्र में औद्योगिकी पढाई की पूरी जानकारी होनी ही चाहिए। जब तक औद्योगिकी की सही ज्ञान नहीं होगा तब तक कुछ भी संभव नहीं है। जो लोग उत्पादन क्षेत्र में काम कर रहे है। उनको उत्पादन का पूरा ज्ञान होना चाहिए। कौन सा मशीन कैसे चलता है। क्या सामान लगता है। सामान को कैसे तयार किया जाता है। सभी माप और उपकरण के ज्ञान के बाद ही कोई काम संभव है। कोई कारीगर का मुखिया होता है तो उसको कम का पूरा ज्ञान होता है। तभी वो मुखिया बनता है। मुखिया को चाहिए की सभी कारीगर को सही ढंग से चलये। दिए हुए कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करे। साथ में कामगारों के साथ नम्रता से और हमसाथी बनकर काम करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

 

क्या सामान्य (General Knowledge) से अधिक सामान्य ज्ञान (Knowledge) होना बुरा है?

सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना कभी बुरा नहीं होता है। ज्ञान स्वयं सकारात्मक है। इसलिए ज्ञान सामान्य हो या सामान्य अधिक या असामान्य ज्ञान, सब ज्ञान ही होता है। कुछ लोग कभी कभी घमंड में आ कर बहूत ज्यादा ज्ञान के घमंड में उसको अपने ज्ञान का घमंड हो जाता है। तो दुसरे लोगो के के बिच सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना बुरा ही होता है। ज्ञान सबको होता है। क्या अच्छा है? क्या बुरा है? सबको पता है। इसलिए अत्यधिक ज्ञान का घमंड बुरा ही होता है। लोगो को उसकी मनसा पता चल चल जाता है। लोग उससे दुरी बनाने में लग जाते है। तब सामान्य से अधिक सामान्य ज्ञान होना उसके कोई काम का नहीं होता है। उसके लिए करनी से ज्यादा कथनी का बोध हो जाता है। फिर वो ज्ञान किस काम का होगा।  

 

कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान (Knowledge) में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान में सबसे पहले स्नातक या उच्च माध्यमिक होना आवश्यक है। खाते लेखनी बहूत जरूरी है। शोर्ट टाइपिंग, कंप्यूटर ज्ञान, रोजमर्रा के हिसाब का तकनिकी, नकद लेन-देन, उधर सब प्रकार के हिसाब रखने का ज्ञान होना चाहिए। कामगार के हिसाब किताब रखने का ज्ञान होना बहूत जरूरी है। कामगार के रोज का हजारी और लेन-देन का हिसाब रखने का ज्ञान जरूरी है। सबसे जरूरी है बात करने के तरीके का ज्ञान अच्छा होना चाहिए। पढाई लिखाई में जो ज्ञान सीखे है। उसका याद रहना जरूरी है। हिसाब किताब में ये सब बहूत जरूरी है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक में व्यावसायिक ज्ञान में इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।




Office bag

kurlon wedge pillow extra width allows you to comfortably rest both your arms on the wedge pillow. While its added length gives you more flexibility to adjust your body position with wedge pillows to meet your needs

Wedge Pillow XL Bed Wedge Pillow & Headrest Pillow Helps Relieve Acid Reflux, Post Surgery, Snoring in One Package Egyptian Cotton Cover 2Inch Memory Foam Top Available.


Kurlon wedge pillow 

Are pillow wedges safe? two layer design with extra large size and an adjustable memory foam headrest pillow included in one package. The latest version is adding a 2-inch memory foam layer on top of a firm base foam as well.

Wedge pillow for acid reflux a height-adjustable memory foam headrest is designed to provide superior support for your neck and head. The end result is the most comfortable wedge pillow system on the market. Which is US Patented. Which is available only in US.

Wedge pillow kurlon extra width allows you to comfortably rest both your arms on the wedge pillow. While its added length gives you more flexibility to adjust your body position with wedge pillows to meet your needs. The extra-large version width of 30.5" is also available in half the width of a queen size bed.

Wedge pillow amazon XL Version is a silky-smooth item that comes with a 400thread count, 100% Egyptian cotton cover that is removable and machine washable in white in colour.

Sleepwell wedge pillow exquisitely designed to help patients with acid reflux, snoring, allergies, or any other condition. Which cannot impair breathing in the supine position.

Wedge pillow meaning sleeping on an elevated position is recommended by a health professional after surgery. It helps in reducing back pain. Provides a healthier, more restful night's sleep.

 

Wedge pillow amazon XL Version is a silky-smooth item that comes with a 400thread count, 100% Egyptian cotton cover




Fitted bed sheets available in nice color with flat top sheet design which is spread over the mattress. Along with being soft, it is also attractive to the mind

Fitted bed sheets 4 piece toddler bed set is especially liked by the child. Which is a comforter comfortable bed set. Which is quite soft which is designed for children.


What are the best bed sheets to sleep on? fitted bottom sheet comes in mostly white colour. Nevertheless, manufacturers make it in other colors than white, so that it can be according to the choice of the people. People like more than color.

what are fitted bed sheets available in nice color with flat top sheet design which is spread over the mattress. Along with being soft, it is also attractive to the mind.

Which fitted sheet is the best? made using quality material under a reversible standard. So that there is no room for any kind of complaint of the customer. The top sheet lasted for years.

Fitted bed sheets size pillowcase is included with the top sheet which is available in similar color and design. What consumers like best.

Fitted bed sheets amazon the penguin, freddy's features are combined with colors and designs that establish life, peace, happiness and splendor.

Bombay dyeing fitted bed sheets the fun baby set comes in fun colors like pink, teal, purple and brown

The 4 piece bed set fits a kid-sized mattress measuring 28" X 52".

Fitted bottom sheet has elasticated edges for a snug fit.

Disney Special Delivery Pink Teal Purple & Brown 4Pcs Toddler Bed Set Comforter Fitted Bottom Sheet Flat Top Sheet Reversible Pillowcase Pink Teal Purple Brown is available.

 




https://amzn.to/3qe9dow







https://amzn.to/3dwCiZB



Post

   What can we do with valid knowledge?   General knowledge is there in everyone, general knowledge can also be acquired through a book. In ...